..

Popular Posts

शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

शरीर को भीतर से साफ करने का यह सबसे अच्छा तरीका...

कु शानू : त्योहारों के दौरान भले ही आप कितने भी प्लान क्यों न बना लें, मन-ही-मन प्रतिज्ञा कर लें कि इस बार तो मिठाई और तली-भुनी चीजों से दूर रहेंगी, पर क्या कभी ऐसा हो सका है? त्योहारों के इस खानपान का असर जल्द ही हमारी त्वचा पर नजर आने लगता है। त्वचा बुझी-बुझी सी नजर आने लगती है। त्वचा में आए इस बदलाव का कारण है, हमारे शरीर में इकट्ठा हुए टॉक्सिन।
डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, टॉक्सिन शरीर में मौजूद अस्थाई रसायनिक पदार्थ होते हैं। अगर इन्हें शरीर से बाहर न निकाला जाए, तो ये हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। शरीर से इन रासायनिक पदार्थों को निकालने के लिए दिन भर मे कम से कम आठ गिलास पानी पिएं। शरीर को भीतर से साफ करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा, फल, फलों के जूस, कच्ची और उबली हुई सब्जियां आदि ना सिर्फ आपको खूबसूरत त्वचा देने में कारगर हैं, बल्कि इनसे आप कई किलो वजन भी घटा सकती हैं। तरोताजा दिखने में खाने के साथ-साथ योगा, एरोबिक्स और मेडीटेशन भी काफी मदद करती है। एरोबिक्स या वॉक आदि करने से त्वचा से जितना ज्यादा पसीना निकलेगा, अपने साथ वह शरीर के भीतर इकट्ठा टॉक्सिन को भी बाहर निकलेगा।
यह तो हुई शरीर के भीतर से टॉक्सिन निकालने की बात। अब जरूरी है कि त्वचा को बाहर से भी साफ किया जाए। अपनी त्वचा की बाहरी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उसकी सही तरीके से देखभाल करनी शुरू कर दें। चेहरे का मसाज करें, ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्लींजर और मॉइस्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करें।
कई घरेलू उपाय से भी आप अपने त्वचा की बिगड़ी हुई सेहत बना सकती हैं। काफी सारे तैलीय खाद्य पदार्थ खाने का असर त्वचा पर मुहांसे के रूप में नजर आने लगता है। प्राकृतिक स्क्रब जैसे कि मूंग दाल और दही आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। इसी तरह संतरे के छिलके से बना स्क्रब या अन्य दालों से बने स्क्रब भी त्वचा को साफ करने में असरदार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें। और जब बेहद जरूरी हो, तभी मेकअप करें। ताकि बिना मेकअप भी आपकी त्वचा निखरी रहे।

गुरुवार, 3 नवंबर 2011

देश में पेट्रोल की कीमतों में 1.82 रुपए की बढ़ोतरी।

कु शानू : लाख दावों के बावजूद आम आदमी को राहत नहीं मिल पाई। देश में पेट्रोल की कीमतों में 1.82 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी इंडियन ऑयल की ओर से की गई है। आधी रात के बाद से दिल्ली में पेट्रोल अब 68.66 रुपए और मुंबई में 73.74 रुपए मिलेगा।
गौरतलब है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने के संकेत पहले ही दे दिए थे। इस बार मूल्य वृद्धि के लिए रुपए की कमजोरी मुख्य वजह बताई जा रही है।
तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने से कच्च तेल आयात करने की लागत बढ़ गई है, जिससे उन्हें नुकसान होने लगा है।
इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने गत 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम 3.14 रुपए लीटर बढ़ाए थे। तब भारतीय मुद्रा एक अमेरिकी डॉलर के सामने 48 रुपए के आसपास चल रही थी। आज यह 49 रुपए के ऊपर पहुंच गई है।
सरकार गत वर्ष जून में पेट्रोल की कीमत नियंत्रणमुक्त कर चुकी है, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण पेट्रोल की खुदरा कीमतें लागत बढ़ने के अनुरूप नहीं बढ़ीहैं। पेट्रोल की कीमत में संशोधन करने से तेल कंपनियों को सरकार से सलाह लेनी पड़ती है।
एलपीजी सिलेंडर, डीजल के भी दाम बढ़ेंगे !
पेट्रोल के साथ ही लोगों पर महंगे एलपीजी सिलेंडर, डीजल और मिट्टी के तेल का बोझ भी पड़ने वाला है। सरकार डीजल, मिट्टी के तेल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है।
सरकार कह चुकी है कि तेल कंपनियों की आर्थिक सेहत खराब हो रही है। दाम वृद्धि का फैसला मंत्री समूह ही करेगा, हालांकि यह आसान नहीं होगा। समिति के अध्यक्ष वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी हैं।
समिति में यूपीए के घटक दल नेशनल कांफ्रेंस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके भी हैं। तृणमूल कांग्रेस हमेशा से दाम वृद्धि के खिलाफ रही है। अब डीएमके भी इसके खिलाफ नजर आती है।
तेल कपंनियों को डीजल, मिट्टी तेल और एलपीजी सिलेंडर की बिक्री पर इस समय प्रतिदिन 333 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।
गैस सिलेंडर मिलेगा 560 रुपए में
सरकार चाहती है कि एक संख्या के बाद एलपीजी सिलेंडर बाजार भाव पर मिले। ऐसा होने से एक सिलेंडर 560 रुपए का हो जाएगा। इस समय सरकार को एक सिलेंडर पर 260.50 रुपए का घाटा होता है। वहीं डीजल को रियायती मूल्य पर बेचने से तेल कंपनियों को प्रति लीटर पर 9.27 रुपए, मिट्टी तेल पर प्रति लीटर 26.94 रुपए का घाटा हो रहा है।




शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

वनडे के बाद अब टेस्ट टीम से भी हुई हरभजन की छुट्टी


कु शानू । वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने की 6 तारीख से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इन 15 में जहां हरभजन सिंह की छुट्टी कर दी गई है। वहीं आर अश्विन, राहुल शर्मा, अजिंक्य रहाने, उमेश यादव, वरुण ऐरोन को पहली बार टेस्ट कैप दी गई है। सहवाग, सचिन और युवराज फिट होकर टीम में वापसी करने में कामयाब रहे।
सिलेक्टशन में सबसे चौंकाने वाली बात रही हरभजन सिंह की छुट्टी। बताया जाता है कि हरभजन के चयन को लेकर सेलेक्टर में भारी मतभेद थे और काफी बहस के बाद उनका नाम टीम से काट दिया गया। मुख्य चयनकर्ता समेत 2 और चयनकर्ता हरभजन को पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खिलाने की वकालत कर रहे थे। उनकी जगह स्पिन की जिम्मेदारी आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा को दी गई है।
वनडे के बाद अब टेस्ट टीम से भी हुई हरभजन की छुट्टी
कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान धोनी को सीरीज में आराम दिया जाएगा लेकिन धोनी को न सिर्फ टीम में रखा गया बल्कि कोई बैकअप विकेटकीपर भी नहीं चुना गया। हैरानी इस बात की भी है कि 15 सदस्यीय टीम में 9 बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड में सबसे कामयाब गेंदबाज़ प्रवीण कुमार को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। जबकि प्रवीण के ही राज्य के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को भी चयनकर्ताओं ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म दिखाने के बावजूद नजरअंदाज़ किया है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टीम इंडिया का पहला टेस्ट दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में 6 नवंबर से शुरू होगा।
टीम इस प्रकार है:- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, विराट कोहली, वरुण एरॉन, अजिंक्य रहाने और राहुल शर्मा।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

लीबिया का तानाशाह कर्नल गद्दाफी मारा गया

कु शानू । दुनिया के गिने-चुने तानाशाहों में शुमार कर्नल मुअम्‍मार गद्दाफी सिरते पर कब्‍जा पाने की लड़ाई में मारा गया। गद्दाफी की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। हालांकि इन खेबरों की आधाकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। खबरों की मानें तो गद्दाफी की मौत उसके गृहनगर सिरते में हुई है। इससे पहले गद्दाफी के घायल हो जाने के बाद उसको गिरफ्तार करने की खबर आ रही थी मगर अब एएफबी ने जो फोटो जारी की गई है  उससे गद्दाफी के मौत की पुष्टि हो रही है।


न्‍यूज चैनलों की रिपोर्ट की मानें तो गद्दाफी के साथ ही साथ लिबिया सेना प्रमुख को भी नाटो सेना ने मार गिराया है और गद्दाफी के बेटे मुतस्तिम और अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गद्दाफी पिछले काफी दिनों से एक गड्ढे में छुपा हुआ था। मालूम हो कि गद्दाफी ने 40 साल तक लीबिया पर राज किया था। और अब नाटो सेना ने गद्दाफी के गृहनगर सिरते को अपने कब्जे में ले लिया है।


उल्‍लेखनीय है कि गद्दाफी के लिए गृह नगर सिरते एक ऐसा अकेला शहर था जहां गद्दाफी के वफादार सुरक्षा बलों का अब तक कब्जा बरकरार था। गद्दाफी लीबिया में 1969 में सत्तारूढ़ हुआ था। गत फरवरी में भड़के जनांदोलन की वजह से उसे अपदस्थ होना पड़ा था। तभी से नाटो सेना गद्दाफी के ठिकानों की तलाश कर रही थी। सूत्रों की मानें तो सिरते में अभी भी गोलीबारी जारी है।


तानाशाह से छुटकारा पाये जाने के कारण वहां राष्ट्रीय गान गाए जा रहे हैं। अलजजीरा के हवाले से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) के लड़ाकों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिर्त पर कब्जा कर लेने के बाद एनटीसी समर्थक लड़ाके जश्‍न मनाते देखे गए है। वे हवा में गोलियां चला रहे थे और राष्ट्रगान गा रहे थे। खुशी में झूम रहे एनटीसी लड़ाकों ने अंगुलियों से विजय का चिन्‍ह दिखाया। लड़ाके अल्ला हो अकबर (खुदा सबसे बड़ा है) के नारे लगाए और झंडा लहराया।



मंगलवार, 18 अक्तूबर 2011

भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरिज 29 नवंबर से

कु शानू। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला की शुरूआत 29 नवंबर को कटक में पहले वनडे से होगी। भारत विंडीज वनडे सीरिज 29 नवंबर से वेस्टइंडीज टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत छह नवंबर से दिल्ली में पहले टेस्ट के जरिये करेगी। पहला वनडे 29 नवंबर को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जायेगा। दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में दो दिसंबर को, तीसरा अहमदाबाद में पांच दिसंबर, चौथा इंदौर में आठ दिसंबर को और आखिरी वनडे 11 दिसंबर को चेन्नई में खेला जायेगा।


धोनी ने कहा कि हम विंडीज वनडे सीरिज में अच्‍छा प्रदर्शन के लिए एकदम तैयार है। मुझे खुशी है कि युवा खिलाडि़यों ने जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन किया। हम अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर बल्ले और गेंद से उनसे जैसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे वे वैसा कर रहे हैं। भारतीय कप्तान ने विशेषकर रूप से तेज गेंदबाज आर विनयकुमार, उमेश यादव, विराट कोहली और स्पिनरों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है लेकिन युवाओं का योगदान अहम रहा। भारत इस मैच में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे खिलाडि़यों की अनुपस्थिति में खेल रहा है।


धोनी ने कोहली के बारे में कहा कि उसने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। वह युवा है और उसे उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के अधिक मौके दिये जाना जरूरी था ताकि उसे अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने का मौका मिल जाए। उसमें अब भी सुधार की जरूरत है लेकिन मुझे विश्वास है कि जिस तरह से उसने समय के साथ अपने खेल में सुधार जारी रखा है वह आगे भी ऐसा करेगा।

R