
कु शानू : त्योहारों के दौरान भले ही आप कितने भी प्लान क्यों न बना लें, मन-ही-मन प्रतिज्ञा कर लें कि इस बार तो मिठाई और तली-भुनी चीजों से दूर रहेंगी, पर क्या कभी ऐसा हो सका है? त्योहारों के इस खानपान का असर जल्द ही हमारी त्वचा पर नजर आने लगता है। त्वचा बुझी-बुझी सी नजर आने लगती है। त्वचा में आए इस बदलाव का कारण है, हमारे शरीर में इकट्ठा हुए टॉक्सिन। डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, टॉक्सिन शरीर में मौजूद अस्थाई रसायनिक पदार्थ होते हैं। अगर इन्हें शरीर से बाहर न निकाला जाए, तो ये हमारे लिए खतरनाक साबित...