..

Popular Posts

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2011

कबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से पूछताछ शुरू

शानू : भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी और १९९३ के मुंबई बम धमाके के आरोपी इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से बुधवार को लंदन की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड ने पूछताछ की। दूसरी ओर भारत ने कहा है कि मिब्रिटेन में मिर्ची से पूछताछ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरूर्ची के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दाऊद के ६१ वर्षीय सहयोगी मेमन की मुंबई पुलिस को ड्रग और १९९३ के मुंबई बम धमाकों के मामलों में तलाश है।


उसे मंगलवार को एसेक्स के रॉमफोर्ड में गिरफ्तार किया गया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने बताया है कि एसेक्स में मिर्ची को एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उससे पूर्वी लंदन के पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। उधर नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मिर्ची के प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है जो कि अब भी वैध है। इसका अर्थ यह है कि वह एक वांछित व्यक्ति है और हम उसके भारत प्रत्यर्पण की मांग कर सकते हैं।


मिर्ची को १९९५ में ड्रग की सप्लाई और मुंबई बम धमाकों के आरोप में स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया था।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

R