
शानू : भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी और १९९३ के मुंबई बम धमाके के आरोपी इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से बुधवार को लंदन की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड ने पूछताछ की। दूसरी ओर भारत ने कहा है कि मिर्ची के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दाऊद के ६१ वर्षीय सहयोगी मेमन की मुंबई पुलिस को ड्रग और १९९३ के मुंबई बम धमाकों के मामलों में तलाश है।
उसे मंगलवार को एसेक्स के रॉमफोर्ड में गिरफ्तार किया गया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने बताया है कि एसेक्स में मिर्ची को एक व्यक्ति...