
कु शानू । दुनिया के गिने-चुने तानाशाहों में शुमार कर्नल मुअम्मार गद्दाफी सिरते पर कब्जा पाने की लड़ाई में मारा गया। गद्दाफी की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। हालांकि इन खेबरों की आधाकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। खबरों की मानें तो गद्दाफी की मौत उसके गृहनगर सिरते में हुई है। इससे पहले गद्दाफी के घायल हो जाने के बाद उसको गिरफ्तार करने की खबर आ रही थी मगर अब एएफबी ने जो फोटो जारी की गई है उससे गद्दाफी के मौत की पुष्टि हो रही है।
न्यूज चैनलों की रिपोर्ट की मानें तो गद्दाफी के साथ ही...