
कु शानू : दिल्ली जैसे महानगरों में आजकल महिलाओं से छेड़खानी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन वजहों से शहरों का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब हो रहा है। लेकिन स्कूली छात्र-छात्राओं ने इन समस्याओं का समाधान अपने तरीके से तलाशा है।
दिल्ली की एक छात्रा ने ऐसी घड़ी तैयार की है जो जबरन हाथ खींचने पर करंट मारेगी। उत्तर प्रदेश के छात्र ने ऐसा सेंसर विकसित किया है जो ड्राइवर के मुंह से शराब की गंध आने पर स्टेयरिंग जाम कर देगा। नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) ने ऐसे अनोखे आविष्कार करने वाले...